RRC NWR Sports Person Recruitment 2025:RRC उत्तर पश्चिमी रेलवे ने निकली स्पोर्ट्स पर्सन के लिए भर्तियाँ। Railway Recruitment Cell North Western Railway की तरफ से आज एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि RRC NWR स्पोर्ट्स पर्सन के कुल 54 पदों पर जल्द ही आवेदन शुरू होने वाले हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वे 10 जुलाई 2025 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप भी रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं और नीचे दी गई गेम्स से कोई गेम खेलते हैं, तो आप इन पदों के लिए आज से ही तैयारी शुरू कर दें। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जायेंगे। इन पदों पर अभी आवेदन शुरू नही हुए है, आप 10 जुलाई 2025 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तक की है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए RRC जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrcjaipur.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
RRC NWR Recruitment 2025: Overview
विवरण (Details)
जानकारी (Information)
आयोग का नाम (Organization Name)
रेलवे भर्ती सेल, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर (Railway Recruitment Cell, North Western Railway, Jaipur)
पद का नाम (Post Name)
स्पोर्ट्स पर्सन्स (Sports Persons)
कुल पद (No. of Posts)
54
लेख का नाम (Article Name)
RRC NWR Sports Persons Recruitment 2025
लेख श्रेणी (Article Category)
नवीनतम नौकरियां (Latest Jobs)
आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date)
10 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Application Last Date)
10 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन का तरीका (Application Mode)
ऑनलाइन (Online)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date to Pay Application Fee)
रेलवे भर्ती सेल (RRC) भारतीय रेलवे द्वारा स्थापित भारतीय रेलवे का ही एक भाग है, जो अलग-अलग रेलवे ज़ोन में ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए होने वाली भर्तियाँ करवाता है। और इस बार रेलवे भर्ती सेल, उत्तर पश्चिम रेलवे (RRC NWR), जयपुर ने 05 जुलाई 2025 को Sports Persons Recruitment 2025 के लिए 54 पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसमें लगभग सभी खेलों जैसे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, साइकिलिंग, हॉकी, कबड्डी, पावरलिफ्टिंग, शूटिंग, वॉलीबॉल और कुश्ती के खिलाडियों की भर्ती की जाएगी।
यह भर्ती जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर डिवीजन और अजमेर वर्कशॉप कोटा के अंतर्गत होने वाली हैं। इन पदों के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी आपको आगे इस लेख में मिल जाएगी, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
RRC NWR स्पोर्ट्स पर्सन्स भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे:
Educational Qualification – RRC North Western Railway Sports Quota Recruitment 2025
पे लेवल (Pay Level)
आवश्यक योग्यता (Essential Qualification)
पे लेवल 4/5
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष, या सिग्नल मेंटेनर ग्रेड-I के लिए बी.एससी.
पे लेवल 2/3
12वीं (+2 स्टेज) या समकक्ष, और जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 80 W.P.M. की डिक्टेशन स्पीड (10 मिनट) और ट्रांसक्रिप्शन समय 50 मिनट (अंग्रेजी) या 65 मिनट (हिंदी), या टेक-III के लिए मैट्रिकुलेशन और ITI सर्टिफिकेट।
पे लेवल 1
10वीं पास या ITI या समकक्ष, या NCVT द्वारा प्रदत्त नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC)।
Age Limit – RRC North Western Railway Sports Quota Recruitment 2025
विवरण (Details)
आयु सीमा (Age Limit)
आयु गणना तिथि (Age as on)
01 जुलाई 2025
न्यूनतम आयु (Minimum Age)
18 वर्ष (Years)
अधिकतम आयु (Maximum Age)
25 वर्ष (Years)
जन्म तिथि (Date of Birth)
02 जुलाई 2000 से पहले और 01 जुलाई 2007 के बाद नहीं
How to Apply Online for RRC NWR Sports Persons Recruitment 2025?
RRC NWR Jaipur Sports Quota Recruitment 2025 के आवेदन के लिए आपको RRC Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrcjaipur.in/ पर जा कर फॉर्म भरना होगा या फिर आप नीचे दिए हुए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है। इन पदों को अप्लाई करने के कुछ स्टेप्स:
RRC NWR Jaipur Sports Person Recruitment 2025 के ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले आपको RRC Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrcjaipur.in/ पर जाना होगा।
जैसे ही आप वेबसाइट पर जायेंगे “Quick Link” सेक्शन दिखेगा, वहाँ पर “Sport Quota (01/2025)” ऑप्शन दिखेगी उसके बाद “ONLINE / E – Application” पर क्लिक करें। अभी तो क्लिक नहीं होगा पर 10 जुलाई के बाद लिंक सक्रिय हो जायेगा।
“ONLINE / E – Application” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “New Registration” करनी होगी। “New Registration” पर क्लिक करें और अपना फॉर्म ध्यान से भरें।
फॉर्म में जो भी डिटेल्स पूछी गई हैं उनको भरने के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगी।
फिर लॉगिन करें, जिसमे अपना “Application No./Login ID” और “Password” डालें।
अपना आवेदन फॉर्म ध्यान से भरे, सभी जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद जो भी दस्तावेज मांगे गए है उनको अपलोड करें।
फिर अपनी श्रेणी के अनुसार जो भी आवेदन शुल्क माँगा गया है उसे ऑनलाइन जमा करें।
फॉर्म सबमिट करें: आखिर में फॉर्म चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक करें। और बाद के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।