Bihar School Assistant Recruitment 2025: 6421 पदों के साथ 1,172 अनुकंपा पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

Bihar School Assistant Recruitment 2025: बिहार सरकार ने निकली विद्यालय सहायकों के पदों पर भर्तियाँ। बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से Bihar School Assistant Recruitment 2025 के लिए नियमावली तैयार कर ली है और जिसका ऐलान हालही में किया गया है। Bihar School Assistant की ये भर्ती कुल 1,172 पदों पर होने वाली है जिसमें से आधे पदों को अनुकंपा के आधार पर भरा जायेगा। जैसे की जिन कर्मचारियों की मृत्यु कार्य के समय हो गई है या शरीरक रूप से कार्य नहीं कर पा रहे हैं उनके परिवार के सदस्यों को लाभ मिलेगा। बाकी पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी।

अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी लेने का सोच रहे हैं, तो यह विद्यालय सहायक भर्ती आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। जो भी इच्छुक और योग्य Bihar School Assistant Recruitment 2025 में आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको भर्ती प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया, और अन्य जरूरी जानकारी को बताएंगे। तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025: Overview

विवरण (Details)जानकारी (Information)
आयोग का नाम (Organization Name)बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission – BSSC)
पद का नाम (Post Name)विद्यालय सहायक (School Assistant)
कुल रिक्त पद (Total Vacancies)6,421 (पुनर्मूल्यांकन के बाद बढ़ सकते हैं)
अनुकंपा के लिए रिक्त पद (Vacancies for Anukampa Applicants)1,172
विभाग (Department)बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department)
नौकरी का प्रकार (Job Type)सरकारी नौकरी (राज्य स्तर) (Government Job – State Level)
चयन का तरीका (Mode of Selection)लिखित परीक्षा और काउंसलिंग (Written Examination & Counselling)
नौकरी का स्थान (Job Location)बिहार (विभिन्न हाई स्कूल) (Bihar – Various High Schools)
शैक्षिक योग्यता (Qualification)इंटर पास (Inter Pass)
लेख का नाम (Article Name)Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025
लेख श्रेणी (Article Category)आगामी नवीनतम नौकरियां (Upcoming Latest Jobs)
आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date)जल्द घोषित होगी (To be Notified Soon)
आवेदन की अंतिम तिथि (Application Last Date)जल्द घोषित होगी (To be Notified Soon)
आवेदन का तरीका (Application Mode)ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)bssc.bihar.gov.in

Bihar School Assistant Recruitment 2025Details

Bihar School Assistant Recruitment 2025 के पदों पर भर्ती Bihar Staff Selection Commission द्वारा ही की जाएगी। इनके आधे पदों पर भर्तियाँ अनुकंपा के आधार पर होने वाली है, बिहार सरकार ने पहले भी 6421 पदों के लिए घोषणा की थी, जिनकी आवेदन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की है। अब भी घोषणा हुई है और अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार आवेदन 06 जुलाई 2025 से शुरू कर दिए है और आप इन पदों के लिए आवेदन 16 जुलाई तक कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

Also read: GRSE Journeyman Recruitment 2025: Apply Online for 56 Vacancies – पूरी जानकारी हिंदी में!

Bihar School Assistant Recruitment 2025

Important Dates for Bihar School Assistant Recruitment 2025 (For All Applicants)

घटना (Event)तिथि (Date)
आधिकारिक अधिसूचना का प्रकाशन (Publication of Official Advertisement)जल्द घोषित होगी (Announced Soon)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि (Online Application Start Date)जल्द घोषित होगी (Announced Soon)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Online Application Last Date)जल्द घोषित होगी (Announced Soon)
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि (Admit Card Release Date)अक्टूबर 2025 (संभावित) (October 2025 – Tentative)
परीक्षा तिथि (Exam Date)अक्टूबर 2025 (संभावित) (October 2025 – Tentative)
परिणाम घोषणा (Result Declaration)नवंबर 2025 (संभावित) (November 2025 – Tentative)
जॉइनिंग तिथि (Joining Date)दिसंबर 2025 (संभावित) (December 2025 – Tentative)

Important Dates for Bihar School Assistant Recruitment 2025 (For Anukampa)

ये तिथियाँ उन छात्रों के लिए है जो अनुकंपा के जरिये आवेदन करना चाहते हैं। जिन कर्मचारियों की मृत्यु कार्य के समय हो गई है या शरीरक रूप से कार्य नहीं कर पा रहे हैं उनके परिवार के लोगों के लिए है।

कार्यक्रम (Program)निर्धारित तिथियां (Scheduled Dates)
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन प्राप्त करने की तिथि (Application Submission Date)06 जुलाई 2025 से 16 जुलाई 2025
मृत्यु तिथि के अनुसार मेधा सूची की तैयारी (Merit List Preparation)17 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन (Provisional Merit List Publication)22 जुलाई 2025
औपबंधिक सूची पर आपत्ति (Objection Period)23 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025
आपत्तियों का निराकरण (Resolution of Objections)26 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन (Final Merit List Publication)29 जुलाई 2025
मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच (Document Verification)30 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025
अनुकंपा समिति के समक्ष आवेदनों का प्रस्तुति (Presentation to Compassionate Committee)01 अगस्त 2025
अनुकंपा समिति द्वारा नियुक्ति के लिए अनुशंसा (Recommendation by Committee)04 अगस्त 2025
नियुक्ति पत्र का वितरण (Distribution of Appointment Letters)06 अगस्त 2025

Vacancy Details of Bihar School Assistant Recruitment 2025

For Anukampa Applicants Only

पद का नाम (Post Name)रिक्त कुल पद (Total Vacancies)
सहायक (Assistant)1,172 पद

For All Applicants

पद का नाम (Post Name)रिक्त कुल पद (Total Vacancies)
सहायक (Assistant)6,421 पद

Bihar School Assistant Recruitment 2025: महत्वपूर्ण बिंदु

इस भर्ती के लिए जारी Bihar School Assistant Recruitment 2025 के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:

  • संवर्ग संरचना (Post Structure):
पदनाम (Designation)पद का स्तर (Level)
विद्यालय लिपिक (School Clerk)मूल कोटि (Base Category)
वरीय विद्यालय लिपिक (Senior School Clerk)प्रोन्नति का प्रथम स्तर (First Promotion Level)
प्रधान विद्यालय लिपिक (Head School Clerk)प्रोन्नति का दूसरा स्तर (Second Promotion Level)
  • 50% अनुकंपा आरक्षण: कुल रिक्त पदों में से 50% पद अनुकंपा के आधार पर भरे जाएंगे, जिसका लाभ मृतक कर्मियों के आश्रितों को मिलेगा।
  • 15% प्रोन्नति: मूल कोटि के 15% पद विद्यालय परिचारी के प्रोन्नति से भरे जाएंगे।
  • सीधी भर्ती: शेष पदों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी।

Also Read: RRC NWR Sports Person Recruitment 2025: रेलवे में निकली खिलाडियों के लिए भर्तियाँ – जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन और कैसे?

Bihar School Assistant Recruitment 2025: Eligibility Criteria

सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे:

Educational Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंकों के साथ इंटर/उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण।
  • या बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से मौलवी
  • या कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत महाविद्यालय से उप-शास्त्री
  • नोट: कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।

Age Limit

विवरण (Details)आयु सीमा (Age Limit)
आयु गणना तिथि (Age as on)01 अगस्त 2025
न्यूनतम आयु (Minimum Age)18 वर्ष (Years)
अधिकतम आयु (Maximum Age)राज्य सरकार द्वारा आरक्षण कोटि के अनुसार निर्धारित (As per State Government Reservation Rules)
आयु में छूट (Age Relaxation)SC/ST/OBC/EWS/महिला/दिव्यांग के लिए नियमों के अनुसार (As per Rules)

नोट: आयु में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

Other Requirements

  • आवेदक भारत का नागरिक और बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online?)

Bihar School Assistant Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आप https://bssc.bihar.gov.in/ की वेबसाइट पर जा कर फॉर्म भर सकते है जब भी फॉर्म भरें जायेंगे या फिर आप नीचे दिए हुए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर बाद होमपेज पर “Notice Board” सेक्शन पर जाएं और जब भी फॉर्म भरे जायेंगे “Click Here to Apply for Post – School Assistant” लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
Bihar School Assistant Recruitment 2025
  • और रजिस्ट्रेशन के लिए “Apply for School Assistant” लिंक पर क्लिक करें, फिर Apply लिंक पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड सेव कर ले।
Bihar School Assistant Recruitment 2025
  • लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें और जो भी आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड है उससे लॉगिन करें।
  • अपना आवेदन फॉर्म ध्यान से भरे, सभी जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद जो भी दस्तावेज मांगे गए है उनको अपलोड करें।
Bihar School Assistant Recruitment 2025
  • फिर अपनी श्रेणी के अनुसार जो भी आवेदन शुल्क माँगा गया है उसे ऑनलाइन जमा करें।
  • आखिर में फॉर्म चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक करें। और बाद के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

FAQs – Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025

Q.1 बिहार विद्यालय सहायक भर्ती 2025 का आयोजन कौन करेगा?

Ans. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)।

Q.2 बिहार विद्यालय सहायक भर्ती 2025 में कितने पद हैं?

Ans. 6421 पद सभी उम्मीदवारों के लिए, और अनुकंपा के लिए रिक्त पद 1,172

Q.3 आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Ans. जुलाई 2025 में शुरू होने की संभावना है।

Leave a Comment