Azim Premji Scholarship 2026: Apply Online for ₹30,000 Per Year for 12th Pass Girls – Dates, Eligibility, Apply Process & Official Link

Azim Premji Scholarship 2026: Azim Premji Foundation की तरफ से 2026 के लिए सभी मेधावी छात्राओं के Scholarship की आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के जरिए पुरे भारत की लड़कियाँ राउंड 2 के लिए 01 जनवरी 2026 से लेकर 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकती हैं।

इस स्कॉलरशिप योजना में सभी छात्राओं को अपने स्नातक या डिप्लोमा कोर्स के लिए हर साल ₹30,000 रूपए की छात्रवृत्ति (scholarship) दी जाएगी। अगर आपने भी अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा रेगुलर तरीके से की है या फिर आपने 2025-26 सेशन के लिए स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिया है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Azim Premji Scholarship 2026: Overview

Azim Premji Scholarship के पहले राउंड के लिए आवेदन 10 सितंबर 2025 से शुरू हुए थे और यह आवेदन 30 सितंबर 2025 तक चले थे। अब इस Scholarship के लिए राउंड 2 को शुरू किया गया है। जो भी योग्य छात्राएँ हैं वे 31 जनवरी 2026 तक Azim Premji Foundation की ऑफिसियल वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर जाकर ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना में हर छात्रा को अपनी पढ़ाई के लिए हर साल 30,000 रुपए की धनराशि मिलेगी। अगर आप भी एक होनहार छात्रा हैं और आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई आगे नहीं बढ़ा पा रही हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। अगर आपने 10वीं और 12वीं रेगुलर स्कूल जाकर पास की है और अब आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से ग्रेजुएशन या डिप्लोमा में एडमिशन लिया है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

विषय (Particulars)विवरण (Details)
लेख का नाम (Article Name)Azim Premji Scholarship 2026
शैक्षणिक सत्र (Academic Session)2025–26
ऑनलाइन आवेदन शुरू (Online Application Start Date)10 January 2026
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date to Apply Online)31 January 2026
लाभ राशि (Scholarship Amount)₹30,000 प्रति वर्ष (Per Year)
लाभार्थी (Beneficiaries)कक्षा 12वीं पास छात्राएं (Passed both Class 10 and Class 12 in Regular)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)azimpremjifoundation.org

Also Read: Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2026: Apply Online for IAF Agnipath Scheme – Important Dates, Eligibility And Apply Process

Azim Premji Scholarship 2026 Eligibility Criteria

अगर आप Azim Premji Scholarship 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले चेक कर लें की आप इस भर्ती के लिए एलिजिबल हैं।

  1. सभी उम्मीदवार भारत के निवासी होने चाहिए।
  2. उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं कक्षा नियमित तौर पर स्कूल जाकर पास की होनी चाहिए।
  3. और 12वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स को नियमित रूप कर रहे होने चाहिए।
  4. इस स्कॉलरशिप योजना के लिए केबल लड़कियाँ ही आवेदन कर सकती हैं।

Note: अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जिन्होंने अपनी 10वीं या 12वीं पास की है अभी आवेदन कर सकते हैं।

Azim Premji Scholarship 2026 के आवेदन के लिए लगने वाले Document

अगर आप Azim Premji Scholarship 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

  • उम्मीदवार की एक आधार कार्ड कॉपी होनी चाहिए।
  • भारतीय होने का प्रमाण पत्र यानि निवास प्रमाण पत्र की कॉपी होनी चाहिए।
  • अपने कक्षा 10वीं की मार्कशीट की कॉपी होनी चाहिए।
  • आपके कक्षा 12वीं की मार्कशीट की कॉपी होनी चाहिए।
  • कॉलेज में एडमिशन का प्रमाण पत्र जैसे फीस रसीद, एडमिशन फॉर्म, अन्य कोई रसीद या डॉक्यूमेंट की कॉपी होनी चाहिए।
  • हालही में खचवाए पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
  • बैंक पासबुक की पहली पेज की कॉपी ( यह भी मांगी जा सकती है अभी या तो बाद में)
  • छात्रा की पर्सनल ईमेल आईडी जो एक्टिव हो।
  • एक मोबाइल नंबर जो एक्टिव हो।

Also Read:BSF Sports Quota Recruitment 2025: 549 Constable GD Posts – Apply Online

Apply Process for Azim Premji Scholarship 2026

अगर आप इस Azim Premji Scholarship 2026 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले Azim Premji Foundation की वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर जाएं।
  2. होम पेज थोड़ा नीचे ‘Azim Premji Scholarship | Cohort 2025- Round 2 | Apply Now” के नीचे ‘Read More’ पर क्लिक करें।
  3. नेक्स्ट पेज में School Education की डिटेल्स मिल जाएगी, फिर नीचे आने पर ‘Azim Premji Scholarship’ की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. फिर नई पेज ओपन होगा नई रजिस्ट्रेशन के लिए ‘Register (New Applicants Round 2 Cohort 2025) पर क्लिक करें।
  5. फिर अपना रेगिसरातिओं फॉर्म भरें Eligibility को चेक करें। अगर आपने 10वीं और 12वीं (अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) से की है तोह ही आप फॉर्म भर सकते हैं।
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको नया Username और Password मिल जाएगा।
  7. अब इस username और password से Login करें।
  8. और लॉगिन के बाद अपना फॉर्म अच्छे से भरें।
  9. मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करें और अपलोड करें।
  10. लास्ट में Submit बटन पर क्लिक करें।

Quick Links

Direct Apply LinkClick Here 
Official WebsiteClick Here
Join Our Whats App GroupClick Here

Azim Premji Scholarship 2026 – FAQ

क्या 10वीं वाले Azim Premji Scholarship 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं?

अगर आप 10वीं में पढ़ते हैं या 12वीं में पढ़ते तो आप आवेदन नहीं कर सकते हो।

क्या Azim Premji Scholarship 2026 के लिए लड़के भी आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, Azim Premji Scholarship 2026 के लिए सिर्फ लड़कियाँ ही आवेदन कर सकती हैं।

Azim Premji Scholarship 2026

Leave a Comment